अफवाहों की मानें तो, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX3371 है और इसे गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा भी गया है। ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Snapdragon 870 के साथ आ सकता है और साथ में 8GB की रैम आएगी। बहुत हद तक अंदेशा यही है कि Realme GT Neo 3T चीन में लॉन्च हो चुके realme Q5 Pro का ही रिब्रांडेड वर्ज़न हो।
ये पढ़ें: WWDC 2022 में Apple नए अवतार में iOS 16 और MacBook Air को कर सकता है लॉन्च
Realme GT Neo 3T के फीचरों की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। फ़ोन में इस मिड-रेंज चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज आने के आसार हैं।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरे मिल सकते हैं, जिनमें प्राइमरी सेंसर 64MP का, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ज़्यादातर मिड-रेंज फोनों की तरह, इसमें भी 16MP का ही सेल्फी कैमरा मिलने के आसार हैं।
फ़ोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी, लेटेस्ट Android सॉफ्टवेयर पर realme UI 3.0 स्किन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जैसे सभी फ़ीचर मौजूद होंगे। GT Neo 3 की तरह इसमें भी 150W चार्जिंग वैरिएंट मिलेगा। हालांकि यहाँ 80W फ़ास्ट चार्जिंग मॉडल मिलने के भी आसार हैं, और ये ही कम नहीं है।
ये पढ़ें: जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन
उम्मीद है कि बाकी की डिटेल भी जल्दी ही सामने आ जाएगी, जिसे हम आपके साथ ज़रूर शेयर करेंगे।
Δ