कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट जारी किया है जिसमें एक तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा गया है – ““This newcomer is totally going to sweep you off your feet! Tell us what comes to your mind when you hear ‘Flash’? Stay tuned to find out.”  यानि कि इस को देखकर आपके पैर ज़मीन पर नहीं टिकेंगे! आप हमें बताएं कि “Flash” शब्द सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है? पता करने के लिए हमारे साथ बने रहिये। ये भी पढ़ें : Realme Watch Pro 2, Buds Wireless 2 के साथ और भी कई प्रोडक्ट्स हुए आज इंडिया में लॉन्च सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Realme Flash स्मार्टफोन में आने वाली इस magnetic wireless charging technology को ‘MagDart’ नाम दे सकती है। MagDart दरअसल एक अलग एक्सेसरी होगी हो Apple के MagSafe के जैसी होगी और ये 15W से ऊपर की चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसमें ओवरहीटिंग जैसी समस्या से बचने के लिए एक फैन भी दिय जायेगा जिसे आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं। MagDart में USB Type-C कनेक्टर आने के आसार हैं। अब अगर इस आने वाले नए स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसके किसी फ़ीचर की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन अफवाहें आ रही हैं कि ये एक फ़्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 888 चिपसेट, 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज आएगी। हालांकि बाकी स्पेसिफिकेशन भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लीक में नज़र आ सकते हैं। ये भी पढ़ें : Realme Narzo 30 5G Review in English

Δ