ये पढ़ें: Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 किफ़ायती स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च
कीमतें और उपलब्धता
POCO X4 Pro 5G में काले (Laser Black), नीले (Laser Blue) और पीले (POCO Yellow) रंगों के मॉडल सामने आये हैं। फ़ोन को तीन स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है, 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। इस फ़ोन की पहली सेल Flipkart पर 5 अप्रैल को शुरू होगी।
6+64GB – 18,999 रूपए 6+128GB – 19,999 रूपए। 8+128GB – 21,999 रूपए।
HDFC कार्डों द्वारा खरीदने पर आपको 1,000 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसके अलावा अगर आप Poco X3 Pro को एक्सचेंज ऑफर में देते हैं, तो 8,450 रूपए और कम हो जायेंगे, जिसके बाद फ़ोन की कीमत मात्र 9,550 रूपए होगी। Poco X2 और X3 के साथ भी आपको 3,000 रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिलता है। ये पढ़ें: Samsung Galaxy A53 5G रिव्यु: एक बेसिक अपग्रेड
POCO X4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
भारत में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ अब कई स्मार्टफोन हैं, जिनमें अब नया POCO X4 Pro 5G भी शामिल हो गया है। इस चिपसेट के साथ 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। हालांकि अब अधिकतर स्मार्टफोनों में Android 12 आने लगा है, लेकिन यहां Poco X4 Pro में आपको Android 11 के साथ MIUI 13 से ही काम चलाना पड़ेगा। इसके अलावा फ़ोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन में ऊपर बीचों-बीच आपको 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीँ रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो सेंसर भी यहां मौजूद है। POCO X4 Pro 5G में 7 5G बैंडों का सपोर्ट मिलता है। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। अंदर 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है, और 67W का फ़ास्ट चार्जर भी आपको बॉक्स में फ़ोन के साथ दिया जा रहा है, जो कंपनी के अनुसार मात्र 41 मिनटों में इस बैटरी को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। ये पढ़ें: Realme 9 Pro Plus रिव्यु: क्या वाकई में मिड-रेंज चैंपियन है? अन्य फीचरों की बात करें तो, इस फ़ोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi ड्यूल बैंड, ब्लूटूथ 5.1, GPS / GLONASS, USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
Δ