ये भी पढ़ें: साल 2021 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन सामने आ रही रिपोर्टों के अनुसार, आने वाली फ़्लैगशिप iPhone 13 सीरीज़ में मुख्य iPhone 13, 13 mini, 13 Pro, और 13 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में कंपनी अपने स्मार्टफोनों के डिज़ाइन में कुछ तब्दीलियां कर रही है और नए डिज़ाइन के साथ लोगों को नए iPhone अच्छे भी लग रहे हैं। iPhone 12 के बाद अब लोगों को इंतज़ार है कि iPhone 13 में कंपनी क्या नया पेश करने वाली है और इस सवाल से सम्बंधित कई अफवाहें चल रही हैं। तो आइये जानते हैं कि iPhone 13 के बारे में अब तक क्या कुछ सामने आया है। सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो, सभी iPhone 13 Pro मॉडल 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे और आसार हैं कि इनमें LTPO पैनल मौजूद हों। दोनों Pro मॉडलों में आपको डिस्प्ले में भी कुछ ‘pro’ मिल सकता है, यानि कि इनकी डिस्प्ले बाकी दो के मुकाबले थोड़ी और बेहतर होगी। साथ ही इनमें हमें Apple का और बेहतर A15 Bionic चिपसेट आने की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाली इस हाई-एन्ड सीरीज़ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आने की ही उम्मीद है। हालांकि iPhone 13 Pro और Pro Max में ट्रिपल रियर सेंसर आ सकते हैं, साथ ही इनमें iPhone 12 Pro मॉडलों की तरह LiDAR सेंसर आने की भी चर्चा है, लेकिन सामने आयी कुछ तस्वीरों के अनुसार iPhone 12 सीरीज़ के मुकाबले इनके लेंस थोड़े बड़े हो सकते हैं। बाकी के दोनों में लेज़र सेंसर और साथ में एलइडी फ़्लैश लाइट देखने को मिल सकती है। कंपनी इन सभी में USB Type-C पोर्ट देगी, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6E सपोर्ट मिलने के भी आसार हैं। iPhone 13 सीरीज़ को सितम्बर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें दो रंगों के विकल्प- पर्ल और सनसेट गोल्ड देखने को मिल सकते हैं। साथ ही सूत्र कहते हैं कि कंपनी ने आपूर्तिकर्ताओं (suppliers) को इस बार 90 मिलियन यानि कि 9 करोड़ नए iPhone 13 तैयार करने को कहा है, जो कि पिछले वर्ष से काफी ज़्यादा है।
अब देखना ये है कि कम्पनी अगले महीने iPhone 13 सीरीज़ को किस नए डिज़ाइन और अपग्रेडेड फीचरों के साथ लॉन्च करती है।
.

Δ