Instagram पोस्ट पर Likes क्यों ज़रूरी है ? – How to get more Instagram Likes
सोशल मीडिया की दुनिया में Likes हमेशा से ही बहुत ज़रूरी रहे हैं। दरअसल, Like के नंबर ये दर्शाते हैं, कि आपकी पोस्ट और आप कितने प्रचलित हैं या आपके कितने फॉलोवर हैं और इसी का सीधा असर आपके बिज़नेस पर भी पड़ता है। (उदाहरण के लिए, अगर आपक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं, और आपके पोस्ट पर लगातार Like आ रहे हैं, तो ब्रैंड आपको अपने कपड़े भिजवाते हैं, जिससे उनका प्रमोशन हो)। ये पढ़ें: क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ? इस समय सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Instagram ही भारी है और यहां इसीलिए Like का काफी महत्व है। ऐसे में अगर आप एक्टर या ब्लॉगर हैं तो भी Like आपके लिए ज़रूरी हैं, और बिज़नेस को आगे लेजाने के लिए भी लाइक, कमेंट या पोस्ट को शेयर जितना ज़्यादा करते हैं, उतना बेहतर है।
जानिये Instagram पोस्ट पर Like कैसे बढ़ाएं
Like के लिए कॉन्टेस्ट रन करें
Instagram पर बहुत से छोटे या बड़े बिज़नेस वाले लोग अक्सर कॉन्टेस्ट करते हैं, जिसमें कुछ छोटे-मोटे इनाम होते हैं। और इस तरह के कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए वो पोस्ट को Like करने और अन्य दोस्तों को टैग करने के लिए भी कहते हैं। ये बिज़नेस और भाग लेने वाले लोग, दोनों के लिए फायदेमंद होता है। बिज़नेस का प्रमोशन होता है और कॉन्टेस्ट में लोग दिलचस्पी इसलिए लेते हैं, कि जीत गए तो इनाम मिलेगा।
हैशटैग # स्ट्रेटेजी को अपनाएं
हैशटैग स्ट्रेटेजी में आपके पोस्ट के Instagram Likes को बढ़ाने में काफी मदद करती है। इसके लिए पहले आपको जानना होगा कि इस समय पर पॉपुलर हैशटैग कौन-से हैं। अपनी पोस्ट में इन हैशटैग का इस्तेमाल करने पर, जो भी उस HAshtag को फॉलो कर रहा है, उसके आपकी पोस्ट तक पहुँचने की सम्भवना बढ़ जाती है। इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी भी शब्द के साथ # का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको जानना होगा कि कौन से हैशटैग पॉपुलर हैं, जैसे कि किसी प्रचलित ब्रैंड का Hashtag, ऐसे में जो भी इस ब्रैंड को सर्च करेगा, आपकी पोस्ट उसकी सर्च में आ जाएगी।
ये पढ़ें: Instagram अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें
एकाउंट्स को टैग करना
अगर आप अपनी पोस्ट में किसी प्रचलित ब्रैंड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, या किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हैं और पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में उस ब्रैंड को या रेस्टोरेंट या ऐसे ही अन्य अकाउंट को टैग करने से ना चूके। ऐसे में ब्रैंड कई बार अपने ग्राहकों के पोस्ट को शेयर कर देता है या Like कर देता है। साथ ही इससे लॉयल्टी भी साबित होती है, कि आप उनको क्रेडिट दे रहे हैं। और आपके पोस्ट को वो सभी लोग देख सकते हैं और Like कर सकते हैं, जो उस ब्रैंड के अकाउंट को देख रहे हैं।
अपने पोस्ट पर अच्छा कैप्शन और लोकेशन डालें
Instagram यूज़र हैं और पॉपुलर बनना चाहते हैं, तो Instagram Likes बढ़ाने की कोशिश करते रहें। इसके लिए सबसे पहले अपनी पोस्ट या तस्वीर डालते समय उस पोस्ट से सम्बंधित कहानी या तथ्य बयां करें, इससे देखने वाला, उस स्टोरी या पोस्ट से कनेक्ट होता है। साथ ही इसमें लोकेशन भी डालें। अगर आप कहीं घूमने गए हैं या किसी भी जगह से जुड़ी फोटो या रील डाल रहे हैं, तो वहाँ की लोकेशन भी डालें। ऐसे में वो लोग आपकी पोस्ट की तरफ आकर्षित होंगे, जो उस जगह पर जाना चाहते हैं, या जा चुके हैं।
वर्तमान में जो meme या ट्रेंड चल रहा है, तो उसे फॉलो करें
Instagram पोस्ट पर Likes बढ़ाने के लिए ये भी बहुत ज़रूरी है कि आप करंट meme या ट्रेंड जो चल रहा है, उस पर नज़र रखें और अपने कंटेंट में उसे डालें। इससे सोशल मीडिया ऐप्स की अल्गोरिथम आपकी पोस्ट को प्राथमिकता देंगी और उसे पहले दिखाएंगी। जैसे अचानक से कोई गाना पॉपुलर हो जाता है और उस पर सभी पॉपुलर लोग रील डालते हैं या फिर कोई एक्सरसाइज का मूव ट्रेंड करता है या कोई meme। तो अपना ओरिजिनल कंटेंट भी डालें, लेकिन ट्रेंड का भी ध्यान रखें, तभी ट्रेंडी चीज़ों के साथ आप भी ट्रेंड कर सकेंगे।
Δ