जिन लोगों के अकाउंट पहले हैक हुए हैं, उन्हें अब लॉग-इन करते समय एक नया संकेत भी नज़र आएगा। इसी के साथ वो इस नए सिक्योरिटी चेक-अप को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा ये प्रचलित सोशल मीडिया ऐप जल्दी ही WhatsApp द्वारा दो तरीकों के साथ प्रमाणीकरण (two-factor authentication) की प्रक्रिया भी शुरू करने के बारे में विचार कर रही है। वर्तमान समय में Instagram अकाउंट का प्रमाणीकरण यानि कि authentication ई-मेल द्वारा होता है। Instagram उपयोगकर्ता को ई-मेल भेजता है और बाद में सेटिंग्स में जाकर “Emails from Instagram” (इंस्टाग्राम से ई-मेल) टैब को देखकर ये जाँचता है कि ये प्रामाणिक है या नहीं। ये नया फ़ीचर ऐसे समय में आया है जब लोगों को पासवर्ड रिसेट करने के लिए ढेरों मेल मिल रहे हैं। ये ई-मेल इंस्टाग्राम से सीधे आते हैं और ये बॉट्स द्वारा एक या कई सारे अकाउंट में पहुँचते हैं। ऐसे में ये फ़ीचर उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

Δ