Xiaomi Mi Notebook 14 IC के फीचर

लैपटॉप में डिस्प्ले के चारों तरफ आपको पर्याप्त बेज़ेल देखने को मिलते है। सामने की तरफ आपको टॉप बेज़ेल में 720p वेबकैम दिया गया है जो आज कल वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लास में काफी उपयोगी साबित होता है। डिस्प्ले के तौर पर 14-इंच FHD पैनल मिलते है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और ब्राइटनेस 250 निट्स है।

“लैपटॉप की बॉडी AI-Mg एलाय से बनी है। कीबोर्ड में की-ट्रेवल 1.3mm है। मल्टी टचपैड के अलावा यहाँ कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ओ जैक, USB 2.0 पोर्ट, USB 3.1 पोर्ट और टाइप C पोर्ट भी दिया गया है। शाओमी ने लैपटॉप में 46Whr बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 10 घंटे का बैकअप देने का दावा करती है। 65W फ़ास्ट चार्जर डिवाइस को सिर्फ 35 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।

Xiaomi Mi Notebook 14 IC की कीमत और उपलब्धता

शाओमी ने Mi Notebook 14 IC को पेश किया है:

8GB + 256GB and UHD Graphics: ₹43,999 8GB + 512GB and UHD Graphics: ₹46,999 Nvidia GeForce MX250 and 8GB + 512GB : ₹49,999

Δ