Samsung Galaxy F12 के फीचर

सैमसंग की इस लेटेस्ट F-सीरीज डिवाइस में सामने की तरफ 6.5-इंच की HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी। चिपसेट अभी साफ़ नहीं है लेकिन उम्मीद है की यहाँ Exynos 850 देखने को मिले।

फोटोग्राफी के लिए आपको 48MP क्वैड कैमरा सेटअप दिया जायेगा यह टीज़ की गयी इमेज से साफ़ हो चूका है। सामने की तरफ आपको 8MP या 13MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। चार्जिंग के लिए यहाँ पर USB टाइप C पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। उम्मीद है की फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिले।

Samsung Galaxy F02s के फीचर

लिस्टिंग को देखने पर यह डिवाइस जनवरी महीने में लांच किये गये Galaxy M02s जैसा ही मालूम होता है तो अगर F02s में Galaxy M02s जिअसे ही फीचर मिलेंगे तो सैमसंग के गैलेक्सी F02s में सामने की तरफ 6.5-इंच की TFT LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। डिस्प्ले पैनल का रेज़ोलुशन HD+ 720×1520 रखा गया है। वाटर ड्राप में ऊपर की तरफ आपको 5MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

पीछे की तरफ फोटोग्राफी के लिए 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फ़ोन में 1080p@30fps तक विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। परफॉरमेंस की बात करे तो फोन में आपको Snapdragon 450 चिपसेट 4GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है। Galaxy F02s एंड्राइड पाई आधारित OneUI पर रन करता हुआ मिलता है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी, बायोमेट्रिक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। 15W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी फोन के साथ मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, WiFi, माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है।

Δ