Moto E7 Power के फीचर

Motorola के E7 Power में सामने आपको 20:9 वाटर ड्राप नौच वाली 6.5-इंच की HD+ रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G25 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64’GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP के एक्स्ट्रा मैक्रो सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में पोर्ट्रेट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है। फोन में आपको डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और IP52 वाटर-रिपेलेंट डिजाईन दिया गया है।

Moto E7 Power की कीमत और उपलब्धता

मोटो की यह डिवाइस 7,499 रुपए की कीमत मेंस 2GB रैम ऑप्शन के साथ पेश की गयी है। इसके साथ 4GB रैम मॉडल को 8,299 रुपए के साथ उतारा गया है। डिवाइस की बिक्री 26 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Moto E7 Power की स्पेसिफिकेशन

Δ